रांची :झारखंड के धनबाद दुमका पश्चिम -बंगाल में 42 ठिकानों पर ईडी के छापे 10 करोड़ के कैश, जेवरात जब्त, 1000 करोड़ रु. की कोयला चोरी, टेंडर और जीएसटी में गड़बड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई की गई थी करीब 1000 करोड़ रुपये की कोयला चोरी, बीसीसीएल के टेंडर में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को धनबाद, दुमका और पश्चिम बंगाल के 42 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी . धनबाद में 17, दुमका में 1 और बंगाल में 24 जगहों को खंगाला गया। छापेमारी में झारखंड में 2.40 करोड़ रुपये कैश, लाखों के जेवरात और जमीन की 120 डीड मिलीं.. वहीं बंगाल में जेवरात और कैश मिलाकर 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई.. धनबाद में एलबी सिंह के सरायढेला, कुंभनाथ सिंह के कुसुम विहार, दोनों के शिमलाबहाल स्थित आवास, संजय खेमका के धनसार स्थित ऑफिस और दुमका में अमर मंडल समेत अन्य स्थानों पर रेड डाली गई थी हिंदी की जांच चल रही है कई कोयला माफिया को ईडी नोटिस भेज कर रिमांड के लिए पूछताछ के लिए बुला सकती है .












