गुमला : गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के मालगो नदी में एक व्यक्ति का अज्ञात शव मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी। भरनो पुलिस ने शव की पहचान रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के टिकराटोली निवासी, सीआरपीएफ के 70 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर जॉन क्रिस्टोफ़र लकड़ा के रूप में की।
बेटे ने बताया :
शव की शिनाख्त मृतक के बेटे शिशिर लकड़ा ने किया। पूछताछ के दौरान बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता पिछले चार दिनों से लापता थे। शिशिर लकड़ा ने यह भी बताया कि भरनो के मालगो, निवासी से उनके पिता की पहचान थी, उनका अक्सर इस क्षेत्र में आना जाना लगा रहता था।
किससे मिलने आते थे रिटायर्ड ऑफिसर :
वह उनके कार का चालक था. लापता होने के पूर्व भी वह ऑफिसर उसी व्यक्ति के साथ बेड़ो में देखा गया था, जिसके बाद से ऑफिसर का पता नहीं चल पा रहा था. लापता फिर मृत्यु, अधिकारी पुरे मामले की जाँच में जुटी है, छानबीन जारी है। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में हो इसकी पूरी तैयारी चल रही है।