रांची :राजधानी रांची के पंडरा ओपी में अपराधियों के द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 13 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया तो वही सुमित कुमार नामक व्यक्ति को भी गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, पंडरा ओपी इलाके में इसकी बानगी देखने को मिली। जहां 3 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते हुए 13 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने सुमित कुमार को घायल कर दिया। घायल सुमित का मेडिका अस्पताल में।इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए सुमित के साथ रहे सुमित गुप्ता ने बताया कि इस पूरी वारदात को आइसीआइसीआइ बैंक के समीप अंजाम दिया गया। तीन की संख्या में आए अज्ञात अपराध कर्मियों ने सुमित कुमार नामक युवक को गोली मार दी। सुमित एक निजी कंपनी में कैशियर के रूप में कार्यरत है और उसी कंपनी का पैसा जमा करने बैंक पहुंचा था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। रातु थाना क्षेत्र में पिछले दिनो 14 लाख रुपए लूट की वारदात हुई थी लेकिन उस मामले का खुलासा अबतक नहीं हो पाया तो वही अब पंडरा ओपी में लूट और गोलीबारी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियाँ जोरों पर !
रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम में...