रांची :खूंटी जिला के तोरपा महिला विकास केंद्र के प्रांगण में आदिवासी महिला मंच के द्वारा ट्राइब्स विमेंस कलेक्टिव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का मौका मिला . महिला अगर ठान ले , तो कुछ भी नामुमकिन नहीं . इस बात का अहसास एक बार फिर महिला समाज के बीच हुआ . तोरपा रूरल डेवलेपमेंट सोसाइटी फॉर विमेन समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने से लेकर उद्यमी बनाने तक में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है . आदिवासी संस्कृति और परंपरा को गांव के लोगों ने आज भी बचा कर रखा है . महिला समूह को FPO के साथ जुड़ कर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की जरूरत है . सरकार के सहयोग से गांव की महिलाएं भी उद्यमी की सूची में अपना नाम दर्ज करा सकती है .
राज्य में नहीं लागू होगा वक्फ कानून !
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव में जातिगत जनगणना, ओबीसी के...