रांची :झारखंड में पहली बार जैविक उत्पाद को बढ़ावा देने और बाजार उपलब्ध कराने की सोच के साथ BUYER & SELLER MEET 2025 का आयोजन किया गया . ओफाज के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में केन्या के साथ _ साथ भारत के कई राज्यों की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाया. BUYER & SELLER MEET 2025 का उदघाटन राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि देश में जैविक उत्पाद का बहुत बड़ा बाजार है . अगले 10 वर्षों में जैविक बाजार में 20 प्रतिशत तक के ग्रोथ की संभावना है . ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि झारखंड इस दौड़ में कहां रहेगा ? आज का आयोजन एक छोटी सी शुरुआत जरूर है पर इसका उद्देश्य बहुत बड़ा है . झारखंड के जैविक उत्पादों को खरीददारों से जोड़ने का प्लेटफॉर्म ओफाज ने मुहैया कराया है . इसमें क्रेता _ विक्रेता और सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है . झारखंड जैसे राज्य जहां 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है , वहां जैविक खेती की अपार संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है . BUYER & SELLER MEET का आयोजन जैविक उत्पाद की वर्तमान स्थिति , चुनौती और बाजार को समझने के साथ भविष्य की योजना तैयार करना है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सिक्किम ने जैविक उत्पाद राज्य के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है . पहले से कई और राज्य भी इस दिशा में बेहतर काम कर रहे है . झारखंड के किसानों के लिए एक SOP तैयार कर ऐसे राज्यों का दौरा कराना चाहिए . ओफाज को इस दिशा में काम करने की जरूरत है . जैविक खेती को लेकर किसानों को मानसिकता बदलने की जरूरत है और ये तभी संभव होगा जब किसान जैविक कृषि की बारीकियों को नजदीक से देखेंगे और समझेंगे . उन्होंने कहा कि जैविक उत्पाद के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने की जरूरत है और ये काम FPO के जरिए ही संभव है . जैविक उत्पाद किसान के घर तक सीमित ना रहे , बल्कि उसे बाजार तक पहुंचाने और उससे अधिक से अधिक आर्थिक लाभ पहुंचाने पर काम करना होगा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि FPO को प्रोसेसिंग यूनिट मोहैया कराने के लिए ओफाज को कार्य योजना बनाना होगा . जिसमें सब्सिडी के तहत FPO को प्रोसेसिंग यूनिट तैयार करने में मदद पहुंचाई जा सकती है .उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे प्रदेश में जहां जमीन को लेकर कई तरह की बाध्यताएं है , वहां ऐसे छोटे उद्योग किसानों के आर्थिक मजबूती के लिए मददगार साबित होंगे .इस दिशा में काम करना होगा . इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीखी ने कहा कि पर्यावरण और मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बचाए रखने के लिए जैविक खेती जरूरी है . मॉडर्न युग में भी आज लोग खुद को स्वास्थ्य रखने के जैविक उत्पाद का सेवन करना चाहते है .किसानों के लिए जैविक उत्पाद आर्थिक लाभ का बेहतर विकल्प है . बाजार में जैविक उत्पाद की कीमत दूसरे उत्पाद से अधिक है . उन्होंने कहा कि अगर जरूरत है तो इसके बेहतर पैकेजिंग की और सही बाजार में उत्पाद को उपलब्ध कराने की . ओफाज ने आज इसकी शुरुआत कर दी है . इस मौके पर ओफाज के CEO विकास कुमार , भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक अशोक सम्राट , एपेक्स सोसाइटी से राकेश कुमार , अभिनव मिश्रा सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे .
BUYER & SELLER MEET 2025 में खास ….
रांची में BUYER & SELLER MEET 2025 के मौके पर आम और जैविक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई थी . इस प्रदर्शनी में मालदा से लेकर आम्रपाली तक स्टॉल में मौजूद थे . स्टॉल पर रसीले आम की खरीददारी के लिए लोगों का तांता लगा रहा . वही दूसरी तरफ जैविक उत्पाद के स्टॉल ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया .
कौन _ कौन हुए शामिल …..BUYER & SELLER MEET 2025 में
ओफाज के द्वारा आयोजित BUYER & SELLER MEET 2025 में क्रेता और विक्रेता की भागीदारी ने कार्यक्रम की सफलता पर मुहर लगाई . केन्या के इकोलॉजी फोर्ट के _ MD डॉ सेल्बन डैनियल , केरला से आलोम के पी, देहरादून से अतुल पंडित , जयपुर से राहुल माथुर , जयपुर से आनंद संदली , हैदराबाद से सुधा रेड्डी के अलावा महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल थे .
12 उप परियोजना निदेशक को मिला चयन पत्र ….
BUYER & SELLER MEET 2025 में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आत्मा के अंतर्गत संविदा आधारित 12 उप परियोजना निदेशक को चयन पत्र दिया . चयन पत्र पाने वालों में मोहम्मद जावेद इस्लाम , चंद्रमोली , बबलू सिंह , रमेश कुमार , शमीम अंसारी , अमिताभ माझी, मोतीलाल , दिनेश कुमार रजवार , संधीर कुमार खलखो , कंचन कुमार सुमन , नीरा साबित जोजो और जीतवाहन मुर्मू शामिल है . उप परियोजना निदेशक के आने से कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक की जानकारी किसानों तक आसानी से उपलब्ध हो पाएगी .












