रांची:
स्वास्थ्य विभाग रांची के तत्वाधान में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा एवं टीसीआई कार्यक्रम के प्रगति साझा हेतु बैठक आयोजित की गई।, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सभागार में डॉ असीम माझी – जिला प्रजनन और बाल स्वास्थ्य अधिकारी (डीoआरoसीoएचoओo) रांची की अध्यक्षता में आयोजित की गयी | इस मीटिंग का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा एवं आगामी माह की योजना के ऊपर विस्तार से चर्चा करना था ।
बैठक में मुख्यतः शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं – परिवार नियोजन सेवाओं की समीक्षा, एनक्यूएएस आकलन पर चर्चा की गयी। इस बैठक का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी के साथ चर्चा करना था ।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रवीण कुमार सिंह ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रही आईयूसीडी – परिवार नियोजन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही जिन चार शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आईयूसीडी की सेवा दी जा रही है उसे प्रोत्साहित किया । साथ ही जिन बाकी बजे केन्द्रों को भी अगले दो माह के अंदर आईयूसीडी की सेवा प्रारंभ करने एवं उसकी निरंतरता बनाए रखने को कहा।
डॉ असीम माझी शहरी स्वास्थ्य केंद्रवार लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा किए साथ केन्द्रों को अंतरा सुई के फॉलो उप करने पर ज़ोर देने को कहा। साथ ही जिले स्तर से आईयूसीडी एवं अंतरा सर्विस की शुरुआत एवं निरंतरता हेतु जो भी अहयोग जिले स्तर से जरूरत होगी उसको उपलब्ध करने का आश्वासन दिया
बैठक में कुलभूषण बाड़ा ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में केंद्रवार उपलब्धियों की समीक्षा किए , साथ ही सामुदायिक स्तर पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा
बैठक के दौरान डीपीएम ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम का अंतरा सुई पर प्रशिक्षण का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान पीएसआई इंडिया टीम के द्वारा इंप्लांट्स एवं एमपीए एस-सी नयी परिवार नियोजन के साधन के विषय प्रभागियों को अवगत कराया साथ ही 27 एवं 28 मई को होने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी। सुनील कुमार – पीएसआई इंडिया ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूतीकरण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ओम प्रकाश पांडे ने सहिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी दी साथ ही स्वस्थ्य केन्द्रों पर होने वाले मासिक बैठक में सभी सहिया की भागेदारी हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। साथी ही जिले स्तर से भी टीम सहिया एएनएम की मासिक बैठक में स्वस्थ्य केन्द्रों पर भाग लेगी इसकी जानकारी दी ।
बैठक में आए हुये सभी प्रतिभागियों को ओम प्रकाश पाण्डेय ने भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक में रांची शहरी क्षेत्र से लोक स्वास्थ्य प्रबन्धक, जीएनएम शहरी बीटीटी, के साथ साथ पी एस आई इंडिया से प्रणव कुमार झा अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।
झारखंड मुख्यमंत्री ने “चेशायर होम” को हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा !
रांची :यह हमारे जीवन का पहला अवसर है, जब हम बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की जयंती उनके बिना...












