रातू :प्रखंड के बानापीड़ी पंचायत भवन में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 90 वरिष्ट नागरिकों का जांच एवं पंजीकरण किया गया।
सहायक उपकरणों का वितरण
शिविर में व्हील चेयर, कमोड व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, कान की मशीन, वॉकर, कमर बेल्ट, घुटना बेल्ट आदि सहायक उपकरण जांच एवं पंजीकरण के बाद निशुल्क वितरण किए जाएंगे।
शिविर आयोजनकर्ता
शिविर का आयोजन सोनी भगत (मुखिया बानापीड़ी पंचायत), गीता देवी (पंचायत समिति सदस्य, बानापीड़ी), अफरोज अंसारी (दिव्यांग समाजसेवी), सबिहा खातून के द्वारा किया गया।
सहयोग
शिविर को सफल बनाने में दीप्ति आसरा रांची से जाहिद अंसारी, रब्बानी अंसारी, शमशाद अंसारी, सरवर अंसारी, बिपुल तिवारी, कैलाश बैठा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। साथ ही कई समाजसेवी भी उपस्थित थे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरणों का महत्व
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण उनके जीवन को आसान बनाने में मदद करते हैं। इन उपकरणों के माध्यम से वे अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकते हैं और अपने जीवन को स्वतंत्र रूप से जीने में सक्षम हो सकते हैं।












