रांची : 24 घंटों से लगातार बारिश के कारण खलारी कोयलांचल प्रखंड के तुमांग पंचायत स्थित खिलानधौड़ा में बंद रखे कोयला खदान में तेज़ी से जहरीली गैस एवं धुवां निकल रहा है.
लोगों के लिए चिंता का विषय :
यह जहरीले गैस और धुआँ लगातार खिलानधौड़ा बस्ती सहित आसपास हवाओं के साथ आ रही है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ इससे लोगो को सांस लेना भी दूभर हो गया है तो दूसरी ओर लोगों को जान-माल के साथ जमींदोज होने का भी खतरा बढ़ गया है।
क्यों निकल रहा है जहरीला धुवां:
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश का पानी खदान में बने दरार के माध्यम से जमीन के अंदर जा रहा है। खदान के अंदर लगी आग के सम्पर्क में आने से आग और तेजी से धधक जाता है। साथ ही अंदर राख और जहरीले पानी के भांप के साथ तेजी से बाहर निकलता है।