रांची(Ranchi ): झारखंड विधानसभा में 28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख के अलावा कांग्रेस के विधायकों ने हिस्सा लिया।वही विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र सुचारु रुप से चलें यह कांग्रेस चाहती है। साथ ही विपक्ष के आरोपों और उसकी रणनीति को नाकाम करने पर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस धरना और प्रदर्शन करेगी, और इसका विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीयता, मॉब लिंचिंग और ओबीसी आरक्षण का विधेयक फिर से सदन में प्रस्तुत करेगी। सभी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में जरूर उठाएं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई, और बुधवार को सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद की स्थिति पर भी चर्चा हुई। आज की बैठक में कांग्रेस के दो निलंबित विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी और नमन विक्सेल कोंगाड़ी भी शामिल हुए।