रांची :दो दिवसीय भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड दौरे पर लोकसभा चुनाव 2024 को तैयारी को लेकर बैठक करेगी निर्वाचन आयोग टीम में सीनियर डिप्टी कमिश्नर डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीनियर डिप्टी कमिश्नर नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी और सेक्शन ऑफिसर देवेश कुमार इस टीम में शामिल रहेंगे.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समिक्षा के बाद, आवश्यक निर्देश दिए जाने की संभावना है. जानकारी के लिए आप को बता दें कि चुनाव आयोग की बैठक को लेकर रांची में तैयारियां शुरू हो गई है. 17 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद आयोग की टीम का निकटवर्ती जिलों में भ्रमण करने की संभावना है. झारखंड के बाद चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएगी, जहां वो लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी से अवगत होंगे.