ईटखोरी : राजकीय ईटखोरी महोत्सव-2025 का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सरकार द्वारा 19, 20 एवं 21 फरवरी, 2025 को किया जाना है। महोत्सव के भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन कराने हेतु उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की गई।बैठक में कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु कलाकारों का चयन, मंदिर परिसर के रंगरोगन, पेयजल, साफ सफाई, रंगरोगन, समेत कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पूर्व में हुए आयोजन के बारे में उपायुक्त ने विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने कहा हर साल की भांति इस साल भी 19, 20 एवं 21 फरवरी 2025 को राज्यकीय इटखोरी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आप सभी प्रशासन का सहयोग करें।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, माननीय विधायक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र उज्ज्वल दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मंदिर प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यगण, मंदिर प्रबंधन न्यास बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्य, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।
राज्य में नहीं लागू होगा वक्फ कानून !
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव में जातिगत जनगणना, ओबीसी के...