रांची :कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा आयोजित जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। हर तबके से आए लोग चाहे वह किसान हो, मज़दूर हो महिलाएं हों या युवा सभी को उम्मीद थी कि उनकी बात मंत्री तक पहुंचेगी और समाधान भी होगा। और हुआ भी ऐसा ही.मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने परिचित अंदाज़ में ऑन द स्पॉट मामलों का निपटारा करते हुए दो टूक कहा जब जनता की बात इरफान अंसारी तक पहुंचती है, तो देरी नहीं, तुरंत कार्रवाई होती है। जनता की तकलीफ़ मेरे लिए सिर का बोझ है, जब तक समाधान न हो, मैं चैन से नहीं बैठ सकता। वे जहाँ कहीं भी हों, जनता दरबार लगाना उनकी प्राथमिकता है।लोग विश्वास के साथ मेरे पास आते हैं, और उन्हें भरोसा है कि इरफान अंसारी ही उनकी आवाज़ को अंजाम तक पहुंचाएगा।मौके पर ही कई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि आम जनता को बेवजह सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।जो काम हो सकता है, उसे उसी समय करें। हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हटिया निवासी आदिवासी महिला पुष्पा कछाप की बाइक जगन्नाथपुर थाना* में लंबे समय से ज़ब्त रखी गई थी और कथित रूप से पैसे की मांग की जा रही थी। जैसे ही मामला मंत्री जी के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत *थाना प्रभारी को फोन पर जमकर फटकार* लगाई थाने से कौन पैसा मांग रहा है, नाम बताइए! ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।आदिवासीयों का राज्य है ये बात जान लें।दरबार में उपस्थित कई लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई। कई जरूरतमंदों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लाइनअप करके मेडिकल सुविधा देने का निर्देश भी दिया गया।मैं 24 घंटे जनता के बीच रहता हूं। आपकी तकलीफ मेरी तकलीफ है। भाजपा ने कभी गरीबों की सुध नहीं ली, लेकिन हमारी सरकार जनता की सरकार है, और हर फरियाद का जवाब यहां मिलता है। दो टूक शब्दों में यह भी कहाहेमंत सोरेन की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी, ये मेरा वादा है।
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज का जमीन का कागजी मूल्य 1.70 करोड़ रुपये दर्ज है, ईडी की जांच !
राँची : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पूर्व विधायक निर्मला देवी के पुत्र व बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद...