रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक ने 05 नवंबर को चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. गठबंधन के इस घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह, 450 रुपए का सिलेंडर और गरीब परिवारों को राशन जैसी बढ़ी घोषणाएं शामिल थी. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और सीपीआई-एम की ओर से झारखंड की राजधानी रांची में संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी किया गया था.
450 रुपए का सिलेंडर देना I.N.D.I.A ब्लॉक की गारंटी नहीं: वित्त मंत्री
राज्य के वित्त मंत्री अबुआ बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान मंत्री राधाकृष्ण किशोर से 450 रुपए का सिलेंडर कब तक सरकार देगी. जिसपर जबाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा की 450 रुपए का सिलेंडर देने की घोषणा I.N.D.I.A ब्लॉक में कांग्रेस का फैसला था. हर दल को इस बात की स्वतंत्रता है कि हर अपने-अपने उद्देश्य के बारे में योजना रखें. जनतक I.N.D.I.A ब्लॉक के प्लेटफॉर्म पर तय नहीं हो जाता है. तब-तक यह नहीं कहा जा सकता है कि यह I.N.D.I.A गठबंधन की गारंटी है की 450 में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक का वादा .
1. हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति और 450 का एलपीजी सिलिंडर. 2. आरक्षण ST 28%, SC 12%, OBC 27% 3. महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह. 4. सरना धर्म कोड. 5. 10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा. 6. धान की MSP 3200 रुपये प्रति क्विंटल. 7. हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी.
रांची से कुमार राहुल की रिपोर्ट