गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में देवघर से साहिबगंज जा रही गंगोत्री चंद्रयान 3 नामक बस पलट गई जिस कारण सुबह-सुबह यह बड़ा हादसा हुआ।
यह सड़क हादसा गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी बारकोप मोड़ के पास हुआ। इस बस में लगभग 20 से 30 यात्री यात्रा कर रहे थे। यह बस जसीडीह से तीनपहाड़ जा रही थी इसी बीच एनएच 133 पर निर्माण कार्य जारी था। इसके साथ ही बस सुबह बंद भी हो गई थी।
बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह सड़क हादसा हुआ जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया इसके साथ ही पुलिस को सूचना मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे घटना का जायजा लिया।