रांची: झारखण्ड सरकार की नवनियुक्त क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने निर्देश दिया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में चलायी जा रही हेमंत सरकार की क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये सभी विभागीय पदाधिकारी पूर्ण समर्पित होकर पूरे सामंजस्य के साथ अपनी भूमिका निभायें.
आज अपना पदभार ग्रहण करते ही एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए श्रीमती तिर्की ने झारखण्ड मिल्क फेडरेशन मेधा से सम्बंधित दुग्ध उत्पादक किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीन रूपये के बजाय 5 रूपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि देने सम्बंधित संचिका पर अपनी सहमति दे दी. ज्ञातव्य है कि इस सन्दर्भ में कैबिनेट की बैठक में पहले ही सहमति प्राप्त हो गयी थी.आज मंत्री पद का दायित्व ग्रहण करने के बाद विभागीय सचिव एवं अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक में श्रीमती तिर्की ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही सामूहिक विफलता का कारण बन सकती है और इसीलिये सभी को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है. श्रीमती तिर्की ने सभी योजनाओं की समीक्षा की और इस सन्दर्भ में विभागीय कार्यकलापों के मामले में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.











