रांची. :झारखंड सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाने से संबंधित आदेश वापस लेने की बात कही। इसके बाद कोर्ट ने निदेशक की ओर से दायर याचिका को निष्पादित कर दिया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 17 अप्रैल की रात को डॉ. राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटाने का आदेश जारी किया था। निदेशक से सरकार के इस आदेश को नेचुरल जस्टिस के नियमों का उल्लंघन बताते हुए सरकार की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका पर 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निदेशक को पद से हटाने के आदेश को स्थगित कर दिया। साथ ही सरकार को अपना पक्ष पेश करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए सात मई की तिथि निर्धारित की थी। न्यायाधीश दीपक रौशन की पीठ में डॉ. राज कुमार की याचिका की सुनवाई हुई। इसमें सरकार की ओर से यह कहा गया कि वह डॉ. राज कुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटाने के आदेश को वापस ले लेगी। इसके बाद सरकार ने डॉ. राज कुमार की याचिका को निष्पादित कर दिया।
केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के कांके रोड में रांची जिला अंतर्गत सभी स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित !
रांची : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास के सभागार...












