रांची : राजधानी में लोगों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से हो रहे लगातार झमाझम बारिश और बिजली के गर्जन के कारण ग्रिड को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी मरमत के लिए रांची में आज पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। बेडो, ब्राम्बे, रातू, टाटी सिल्वे, धुर्वा, कांके, हरमू, कोकर(रूरल), कोकर (अर्बन), विकास, आरएमसीएच, चुटिया, नामकुम, कुसई, खेलगांव, मेन रोड आदि जगह में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।11:30 से 4 बजे तक रांची के आधे इलाके में आंशिक या पूर्ण रूप से बिजली नहीं रहेगी।
सदर अस्पताल परिसर सभागार में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन !
रांची : सदर अस्पताल परिसर सभागार में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सम्मान समारोह सह नियोजित परिवार...