रांची : राजधानी के कचहरी में सड़क पर खड़ी बुलेट पर अचानक आग लगने से लोगों के बीच हड़कंप का माहौल छा गया। मोटरसाइकिल में उठी लपटे इतनी तेज थी की बिजली के खंभे में आग लग गईं। आग के कारण कई लोग सड़क के किनारे खड़े रहे जबकि कुछ लोगों ने लापरवाही दिखते हुए सड़क पर निरंतर आवा जाहि करते रहे। बेरमो के विधायक अनूप सिंह के घर के पास हादसा हुआ था। करीब 45 मिनट तक यह सिलसिला चलता रहा। विधायक ने खुद अपने घर से पाइप के सहारे आग को बुझाने की कोशिश की। अब तक आग किस कारण से लगी थी इसका पता नहीं चल सका है।
झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन के बाद कल्पना सोरेन सर्वोच्च सम्मान व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया !
दावोस/रांची :झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन के बाद कल्पना सोरेन सर्वोच्च सम्मान व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया ,वर्ल्ड इकोनॉमिक...












