बेरमो : संकल्प यात्रा के छट्ठे चरण के दौरान बेरमो विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना सादते हुए भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त शासन के लिए भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा बालू के लिए झारखंड की जनता को पकड़ कर परेशान करना बंद कराएं।
बेरमो जनसभा को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद घोषणा किया था कि केंद्र सरकार गांव , ग़रीब, किसान और महिला के हितों के लिए कार्य करेंगे जो उन्होंने कर दिखाया है। उन्होंने अपने कार्यकाल का पहला कार्य बहनों के लिए घर में शौचालय का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया लेकिन केवल बड़े घरानों व पूँजीपतियों के लिए परंतु प्रधानमंत्री ने गरीब वर्ग के परिवारों के लिए जनधन खाता के माध्यम से उन्हें बैंकों से जोड़ दिया। कोरोना काल के दौरान जब सारे कार्य ठप पड़े थे तब उन्होंने सीधे खाते में पैसे डाले जबकि राजीव गांधी के कार्यकाल के समय केंद्र से चलने वाला एक रुपया का पंद्रह पैसे ही पहुंच पता था। प्रधानमंत्री ने ग़रीबों के लिए अनाज भेजे लेकिन हेमंत सोरेन उन अनाजों का कालाबाजारी कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान के लिए कार्य किया, उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। इसके तहत उन्हें लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण प्रात होगा। इससे पहले रक्षा बंधन में गैस पर सब्सिडी का तोहफ़ा अपनी बहनों को दिया था। इसके तहत करीब 75 लाख नए बहनों को भी जोड़ा जाना है, जबकि कांग्रेस काल में पैरवी वालों को गैस कनेक्शन मिलता था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कारीगरों वर्ग के लिए भी नए योजना के तहत बड़ा भेंट दिया है, विश्वकर्मा पूजा के दिन कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत 13 हज़ार करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइफ़न की सुविधा उपलब्ध कराई गई। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने नाई, बढई, लोहार, मोची की चिंता की है। उन्होंने कांग्रेस के ऊपर निशाना सड़ते हुए कहा जब भी कांग्रेस के सहयोग वाली सरकार बनी है तब बड़े बड़े भ्रष्टाचार देखने को मिले है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में सड़कों का जाल बिछा है जबकि इंडी गठबंधन पैसे और परिवार के लिए राजनीति कर रही है, जनता सब देख रही है समय आने पर सबक जरूर सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड में क़ानून व्यवस्था बरबाद हो चुकी है। हेमंत सरकार में अपराधियों में क़ानून का डर समाप्त हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर व्यंग्य शब्दों में कहा जिस पुलिस को क़ानून व्यवस्था ठीक करना था वह तो हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि जब तक बालू घाटों कि नीलामी नहीं होती है तब तक बालू आम आदमियों के लिए सुलभ होनी चाहिए। कोयला, बालू पत्थर ज़मीन सब पर लूट मची हुई है। हेमंत सरकार के कानूनी व्यवस्था को लाचार कहते हुए कहा कि पिछले पाँच महीने में 23 व्यापारियों की हत्या हुई है, जिनमें से 9 व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी लेकिन सुरक्षा न मिली। उन्होंने मामले में सीबीआई जाँच की भी माँग की है ।
उन्होंने कहा पैसे लेकर अयोग्य व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है जबकि ग़रीब व्यक्ति भूखे मरने को मजबूर हैं। अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों हर जगह पैसे में बात की जाती है, बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने सभी के लिए पैसे देना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए अलग से घुस देना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा जैसे लोग मोबाइल रिचार्ज करवाते है ठीक उससे प्रकार सरकारी पदाधिकारियों को पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करवाना पड़ता है। उन्होंने कहा ईडी नोटिस पर नोटिस भेज रही है लेकिन सीएम सिर्फ भाग रहे है, वे लुटेरे हैं इसलिए जेल जाने से डर रहे है। उन्होंने कहा कि चोरी किया है तो सजा मिलेगा ही। सोरेन परिवार महाजनों से लड़ते लड़ते ख़ुद महाजन हो गए।