बिहार : फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए तथा सभी लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए, रेलवे की ओर से सैकड़ो स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनिंग चल रही है इसके बावजूद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने घर से दूर रहने वाले लोग फेस्टिवल्स में घर आने को तैयार है।
सभी लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस तथा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की सुविधा लोगों को देने की सोची है। योर ट्रेन दिल्ली से पटना तक चलेगी, जिसमें 12 घंटे का समय लगेगा।
जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा छठ में इन दोनों स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जानकारी एक दिन पहले दी गई थी लेकिन जैसे ही इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हुई। उनकी सीट तुरंत ही फुल हो गई इसके बाद स्पेशल एक्सप्रेस के चेयरकार में 125 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 35 वेटिंग लग गई है।












