पटना: बिहार में वज्रपात से गया में 02, जमुई में 01, औरंगाबाद में 01, बक्सर में 01, कटिहार में 01, नालंदा में 01, लखीसराय में 01, भागलपुर में 01 एवं बांका में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
कल से आज तक राज्य के गया में 2, जमुई में 1, औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 25, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये है अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।