मौके पर पहुंची पुलिस टीम एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के छानबीन में जुट गई है. घटना तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव की है. मृतक की पहचान सेदहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे.
Bihar :भोजपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक किसान की हत्या कर दी. सोमवार को घर जा रहे किसान को अपराधियों ने बीच रास्ते में घेर लिया और धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस टीम एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के छानबीन में जुट गई है. घटना तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव की है. मृतक की पहचान सेदहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे.