गुमला : गुमला के अनाज डीलरों ने 5000 क्विंटल अनाज गायब होने की शिकायत की है l अनाज घोटाले मामले में डीलर संघ के लोग अपनी शिकायत को लेकर एसओ गुमला से मिलने पहुंचे l गुमला ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 140 डीलर हैं, डीलरों को अनाज उपलब्ध नहीं कारवाया गया जिससे ग्रामीणों तक अनाज पहुंचने में डीलर्स असमर्थ रहे l कुछ डीलरों ने इधर-उधर से जुगाड़ कर उपभोगताओं को अनाज दिया और उन्होंने विभाग से बकाया अनाज की मांग की तो उन्हें अनाज नहीं दिया गया l कार्यालय के बाहर शेड में बैठक बैठक के दौरान पता चला एक डीलर से तो तिवारी नामक व्यक्ति ने 84 हजार रुपये घूस ले लिये, इसकी लिखित शिकायत डीलर ने की है l गुमला के लोगों के अलावा कामडारा प्रखंड के डीलरों को भी काफी लंबे समय से गेंहू व चावल नहीं मिला है, वे अनाज की मांग को लेकर भटक रहे हैं लेकिन, विभाग द्वारा अब तक कोई सक्रियता नहीं दिखाई है l
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक !
रांची : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ट्रांसजेंडरों का राज्यव्यापी सर्वें कराने का...