इजरायल : हमास ने इजरायल में किया हमला, 5 हजार रॉकेट छोड़े। राजधानी तेल अवीव सहित 7 शहर हुए प्रभावित, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 100 से अधिक लोग घायल हुए है, आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाई तथा इजरायल हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकती है। आर्मी ने रेडिनेस फॉर वॉर का अलर्ट अपने सैनिकों के लिए जारी दिया है तथा सेना भी जंग के लिए पूरी तरीके से तैयार है।
झारखंड सरकार और स्पेन के दूतावास ने व्यापार, निवेश !
झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उद्योग सचिव अरावा राज कमल के नेतृत्व में और स्पेन के दूतावास के...