तमिलनाडु: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रामेश्वरम में ‘Dr APJ Abdul Kalam: Memories Never Die’ पुस्तक का विमोचन कियागृह मंत्री ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, मिशन ऑफ लाइफ़ गेलरी म्यूज़ियम एवं विवेकानंद मेमोरियल का दौरा किया अमित शाह ने विश्व प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
Dr APJ Abdul Kalam: Memories Never Die’ पुस्तक से देशभर के लोगों को डॉ. कलाम को जानने, समझने व उनका अनुसरण करने का मौका मिलेगा .इस पुस्तक में भारतीय रॉकेटरी, साइंस-टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का इतिहास, भारतीय राजनीतिक एवं प्रशासनिक प्रणाली के कामकाज का सुंदर निरूपण समाहित है डॉ कलाम ने देश के भविष्य के लिए ‘India 2020: A Vision for the New Millennium’ का अपना विजन रखा था, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश उनके विजन पर चलकर एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है
जब एक गरीब व्यक्ति लोकतंत्र के शिखर पर पहुँचता है, तब वह लोकतंत्र को गरीबों के लिए समर्पित करता है, ये काम डॉ कलाम जी और मोदी जी ने कर के दिखाया है मछुआरा समिति से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब तक और एक अखबार बांटने वाले से समाचार पत्रों की हेडलाइन बनने तक की यात्रा कलाम जी के सफल संघर्ष की यात्रा है
डॉ कलाम के नेतृत्व में विकसित अग्नि मिसाइल की सफल लॉन्चिंग समग्र विश्व में भारत की मिसाइल ताकत का परिचायक बनी,DRDO और ISRO को एक नई दिशा देने के लिए इतिहास में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा .डॉ कलाम के स्वप्नों को साकार करने के लिए मोदी जी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में युवाओं और नए स्टार्टअप्स के लिए द्वार खोले हैं, वह दिन दूर नहीं जब भारत स्पेस के क्षेत्र में पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा
डॉ कलाम का प्रकृति और अध्यात्म से गहरा जुड़ाव था, यह उनके नेतृत्व में विकसित हुए 5 मिसाइलों-‘पृथ्वी’, ‘अग्नि’, ‘आकाश’, ‘नाग’ और ‘त्रिशूल’ के नाम से भी स्पष्ट होता है डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है इसे सिद्ध करने का काम किया है राष्ट्रपति के तौर पर डॉ. कलाम ने कुछ ऐसे उदाहरण स्थापित किए जो अनेक वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों के लिए अनुकरणीय हैं