पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रिमोट के माध्यम से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुंगेर के निर्माण कार्य का शिलान्यास, कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 7.50 करोड़ रुपये की लागत से 100 शय्यावाले प्री-फैब फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 2.55 करोड़ रुपये लागत से प्री-फैब मेटेरियल से निर्मित 32 शय्यावाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिलान्यास समारोह में उपस्थित सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ यहां अस्पताल का भी निर्माण हो इसको लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू करायें। चुनाव वगैरह के चक्कर में न पड़कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करायें। 630 बेडों की राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनाया जा रहा है, यहां बेडों की संख्या और बढ़ायें। जब निर्माण कार्य शुरू होगा तब हम फिर देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि मुंगेर पौराणिक जगह है। हम हमेशा मुंगेर आकर घूमते रहे हैं। हमने ललन बाबू से कहा था कि आप मुंगेर से ही सांसद बनिए। आप लोगों से आग्रह है कि ललन बाबू को हमेशा सांसद बनाये रखिए। वर्ष 2005 से जब हमको बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से हमलोगों ने विकास के कई काम किए हैं। एक-एक चीजों पर ध्यान दिया है। हमलोग काम करनेवाले लोग हैं।