बुंडू : रांची के बुंडू स्थित सीसीसी मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह खेल महोत्सव शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव के रूप में, इसकी शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन विधायक विकास कुमार मुंडा द्वारा किया गया। खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की प्रतिभाओं को निखारना तथा खेल के माध्यम से उन्हें नौकरियों के क्षेत्र में आगे लेकर जाना है।
आयोजित रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल महोत्सव में विधायक में कहा उनके पिता का भी सपना था युवा को प्रोत्साहित करना वे इस प्रयास में प्रयासरत है। इसके साथ ही प्रदेश की सरकार ही इस पर कार्य कर रही है।
इस खेल उत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा खेलकूद प्रतियोगिता शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। इसी उद्देश्य से आगे बढ़ते हुए शहीद रमेश सिंह मुंडा स्मारक खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों के बीच मैच खेला गया इस मैच में रेडिकल एफसी कोटा की टीम पेनल्टी में तीन दो गोल से फुटबॉल टीम हुमता को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। खेल प्रभारी सजल कुंडू ने जानकारी दी देते हुए बताया कि प्रमाण विधानसभा में कुल 4217 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है इसके साथ ही विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, प्रोफेसर राजीव लोचन महतो, कालेश्वर मुंडा, बसु सेठ, शिवनाथ मुंडा, बबलू कुंडू, अरविंद कुमार, मोनू जायसवाल, रोहित महतो, यशपाल कुमार, कार्तिक प्रमाणिक, बुंडू के थानेदार इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उमेश महतो, मेंथपाल एवं कई बड़े कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।