रांची : दिल्ली में आयोजित यूथ बरगोविंग फुटबॉल लीग मैच (अंडर-12) में झारखंड की गर्ल्स टीम ने दिल्ली की टीम पर हावी रही, इसके साथ ही ब्वॉयज टीम ने बराबरी का टक्कर देकर 0-1 हारकर उपविजेता बनी रही। पिछले 3 अक्टूबर सेे चल रहे लीग मैच में झारखंड की ब्वॉयज एवं गर्ल्स टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर सफलता स्थापित की।
झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर के स्वामी विवेकानंद स्कूल की टीम ने दिल्ली में आयोजित लीग मैच में लगातार शानदार जीत का परचम लहराया तथाा झारखंड को गौरांवित किया। इतिहास रचने में वेस्ट प्लेयर ओभर ऑल द मैच देवंती उरांव तथा संजना उरांव इसके साथ ही होई स्कोरर जागृति उरांव को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मनित किया गया।
बिशुनपुर में आयोजित जनजातीय ग्रामीण ओलम्पिक-2023 से प्रतिभावन खिलाड़ियों को पिछले 1 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था, जिसमें कुल 8 बालक और बालिका 8 टीमें मौजूद थीं। मैच में शामिल राधिका कुमारी, सृष्टि कुमारी, विनीता कुमारी, आस्था एक्का, शोभा उरांव , रश्मि कुजूर, प्रिंसी उरांव टीम में शामिल थीं। वहीं बालक टीम में नितेश मुंडा, प्रियांशु भगत, सुमेल लकड़ा, आयुष लोहरा, आर्यन कुजूर, श्याम मुंडा, सुशांत मुंडा, परमानंद उरांव, अंशु कु सिंह, अनुज उरांव, जैसे खिलाड़ी सहित कोच में रोशन उरांव, नंदलाल टाना भगत, कलावती कच्छप, सुमा कच्छप टीम के नेतृत्वकर्ता थे