अहमदाबाद: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में आज भारत का सामना पाकिस्तान से होना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि आज होने वाला मुकाबला पाकिस्तान का भारतीय सरजमीं पर तीसरा मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें दो बार आमने-सामने रहीं हैं. 1996(बेंगलुरु) में क्वार्टर फाइनल और 2011(मोहाली) में सेमीफाइनल. दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है.वनडे विश्व कप में भारत का जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है. भारत आज तक वर्ल्ड कप(ODI) के इतिहास में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है. दोनों टीमों के बीच अब तक इस फॉर्मेट में 7 बार सामना हुआ है. इन मुकाबले में पाकिस्तान टीम एक जीत के लिए तरस गई है. भारत ने सारे मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में आज होने वाले मैच में देखना मजेदार होगा कि भारत जीत के सिलसिले को बरकरार रखता है या पाकिस्तान की जीत का खाता खुलेगा.