Ranchi:सरिया के निवासी युवा विराट ने अपनी श्रद्धा के साथ एक अनोखी पदयात्रा का निर्णय लिया है। उन्होंने 51 लीटर जल के साथ 350 किलोमीटर की पदयात्रा की योजना बनाई है, जिसमें वे बाबानगरी देवघर जाकर बाबा भोले को जलार्पण करेंगे। इसके लिए विराट ने राजदाह धाम से प्रारंभ करके सुल्तानगंज तक की यात्रा की है। इस पदयात्रा का उद्देश्य भगवान की भक्ति और विश्वास को प्रकट करना है। विराट ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले केदारनाथ की यात्रा भी की थी और अब यह देवघर यात्रा कर रहे हैं। इन पदयात्राओं से वे अपनी आस्था को और अधिक मजबूती देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर के प्रति आस्था के साथ हर काम संभव होता है और वह उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाए रखेंगे। इस बात से स्पष्ट होता है कि विराट की आस्था और अद्भुत संकल्प ने लोगों का मन मोह लिया है।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...