नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) से रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल की नाबालिग के साथ उसके मुंह बोले मामा ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. लड़की के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने सहारे के लिए उसे मुंह बोले मामा के पास भेजा था, लेकिन रक्षक ही भक्षक बन गया. कई महीनों तक उसने नाबालिग का रेप किया. उसने इस दौरान उसका अबॉर्शन भी करवाया. अबॉर्शन में आरोपी की मदद उसकी पत्नी ने की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी दिल्ली सरकार में अधिकारी है. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग को एंजायटी अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसने अपनी मां को दरिंदगी की सारी दास्तां सुनाई और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि बच्ची पिछले 10 दिनों से दिल्ली के सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती है. उसे एंजायटी का अटैक आया था. उसने घटना की पूरी बात अपनी मां को बताई और मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रहती थी. दंपत्ति दिल्ली सरकार के स्कूल में प्रिंसिपल थे. 1 अक्टूबर 2020 को पति की मौत के बाद आरोपी डिप्टी डायरेक्टर प्रेमोदय खाखा 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी को अपने घर पर ले गया. आरोपी ने नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच उनकी बेटी के साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया, जिस पर उनकी बेटी गर्भवती हो गई.
इसके बाद नाबालिग ने घटना की जानकारी आरोपी की पत्नी को दी. पत्नी ने बेटी को धमकी देते हुए चुप रहने की हिदायत दी और अपने बेटे से गर्भनिरोधक गोली मंगवाकर उसको खिला दी. इसके बाद उसका गर्भपात हो गया. पीड़िता की मां 16 जनवरी को बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए जब डिप्टी डायरेक्टर के घर पहुंची तो बेटी भी उनके साथ गोकुलपुरी में अपने घर पर आ गई.
पीड़िता की मां ने बताया कि दोनों एक ही प्रदेश के रहने वाले हैं. इसीलिए दोनों परिवार बुराड़ी के चर्च में जाते थे. वहीं पर आरोपी और उनके परिवार की दोस्ती हो गई थी. आरोपी ने चर्च में भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी. घटना के बाद से पीड़िता ने चर्च में भी जाना छोड़ दिया. आरोपी डिप्टी डायरेक्टर लगातार उनकी बेटी को फोन पर परेशान करता और उसके हरकतें भी करता था. बुराड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नाबालिग के साथ रेप की संगीन धाराओं के तहत पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर पर दोस्त की बेटी से कई महीनों तक रेप करने का आरोप लगा है. आरोपी की पत्नी पर भी उसका साथ देने का आरोप है. इसकी वजह से FIR में 120बी यानी आपराधिक षड़यंत्र की धाराएं जोड़ी गई हैं. जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने लगभग 2 साल के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 376 (2), 506, 509, 323, 313, 120B, 34IPC और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता फिलहाल अस्पताल में एडमिट है .