बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा तथा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने उदयपुर के होटल, लीला पैलेस में बड़े ही शानदार तरीके से सात जन्मों के बंधन में बंध गए। परिणीति तथा राघव ने पूरे ही रीति रिवाज के साथ ट्रेडिशनल तरीके से शादी की।
परिणीति ने अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। 18 बोट्स में बारात लीला पैलेस में पहुंची। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे वेन्यू में रॉयल एंट्री ली , दोनों अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे साथ ही दोनों की खुशी उनके चहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। होटल लीला पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था। फेरों के बाद राघव अपनी दुल्हनिया को विंटेज कार पर लेकर महाराजा स्वीट पहुंचे। रिश्तेदारों के साथ साथ पंजाब के सीएम भागवत मान भी थिरकते हुए नजर आए।परिणीति ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बात करते हुए हमारे दिल को इस बारे में पता था। इस दिन का लंबे समय से इंतजार था, हम दोनों मिस्टर एंड मिसेज बनकर बहुत खुश है एक दूसरे के बिना हम नहीं जी सकते हमारा फॉरएवर अब शुरू होता है।दोनों न्यूली मैरिड कपल की वेडिंग रिसेप्शन की पहली तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों साथ में बेहद लग रहे थे।
परिणीति ने पिंक कलर की साड़ी, पिंक चूड़ा, मैचिंग ज्वेलरी तथा सिंदूर लगाया हुआ तथा जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही थी, वहीं राघव ने ब्लैक सूट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।