रांची : स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया जिसमें डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अगुवाई किया गया। डीआईजी अनूप बिरथरे एवं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने परेड की सलामी ली एवं सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय पर प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल, कार्य एवं दायित्व को ठीक तरह से समझ लेने का निर्देश दिया । साथ ही सभी गणमान्य लोगों को सम्मानपूर्वक उनके कमरे में बैठाया |ब्रीफिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की गंभीरता से जांच तथा अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर समारोह स्थल में प्रवेश न करने इन सबका विशेष ध्यान रखा जाएगा | उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह स्थल का जांच कर शेष आवश्यक कार्यों की तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपविकास आयुक्त, रांची, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का नेतृत्व कुमार शिवाशीष, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक तथा द्वितीय परेड सुबोध कुमार गुप्ता, परिचारी प्रवर द्वितीय पुलिस केंद्र के नेतृत्व में किया जाएगा |
टाना भगतों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, बताई समस्याएं !
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ ने...