एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो के विमान की नागपुर में आपात (इमरजेंसी) लैंडिंग कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट (6E 2706) कोच्चि से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान बम की धमकी मिलने पर विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट की टेक्निकल टीम जांच कर रही है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इस बात की जानकारी नागपुर डीसीपी लोहित मतानी ने दी।
झारखण्ड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त !
राँची :हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान को झारखण्ड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाएगा।...