धनबाद : वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के घर के आस -पास के पुरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्ती के लिए पहुंची है, साथ में पुलिस की एक बड़ी टीम उस समय वहां मौजूद थी. पिछले एक दो सालों से प्रिंस खान की कोई जानकारी नहीं मिली है. माना जा रहा है उसने नकली पासपोर्ट के सहारे भारत छोड़ दिया है तथा वह अपने सारे काम अपने चेलो से करवाता है.
गैंगस्टर प्रिंस खान कौन है:
प्रिंस खान धनबाद के वासेपुर का खूंखार गैंगस्टर है, जिसने बहुत सारे अपराध किए है. इसके निशाने में बड़े -बड़े व्यवसायी तथा बड़े कारोबारी होते है. रंगदारी वसूली तथा व्यवसायियों की हत्याएं इसका पेशा है. इसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
प्रिंस खान कहां है:
पिछले एक – दो सालों से प्रिंस खान फरार है. जानकारी के अनुसार फर्जी पासपोर्ट के ज़रिये वह भारत छोड़ कर यूएई में छिपकर रह रहा है. भारत में अपने सारे अपराधों को अपने साथियों द्वारा अंजाम देता है.