गिरिडीह : जिले में बीती देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अलकापुरी निवासी रोहित सिंह राठौर (28 वर्षीय) के तौर पर की गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित नेताजी चौक के पास से सामने आई है।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, रोहित बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित बाइक समेत सड़क पर गिर गए और पास से गुजर रहे एक लोडेड ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय रोहित झंडा मैदान में क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे थे। इससे पहले उन्होंने कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव को देवघर एयरपोर्ट छोड़ा था। ट्रेलर चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बाइक पहले ट्रेलर से टकराती है और फिर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से रोहित ट्रक के पहियों में फंस गए।
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर रोहित का शव रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की। भीड़ ने दूसरे ट्रक को पकड़ भी लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है। नो-एंट्री हटने के बाद से भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है और चालक तेज रफ्तार में गुजरते हैं।
एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाया और काफी समय बाद भीड़ शांत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जाम हटाकर यातायात बहाल किया। हादसे से मृतक के परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से भारी वाहनों के आवागमन पर सख्ती की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
सीसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 !
रांची :सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में आज सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के “सम्मान सह समापन समारोह” का भव्य आयोजन किया...











