धनबाद :धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े एक स्थानीय नेता पर तीन लोगों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगा है। घटना के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात डिगवाडीह स्थित एक पान दुकान को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि झामुमो नेता मदन राम ने अपने ही चचेरे भाई उत्सव राम, विवेक राम और विनायक गुप्ता पर गुमटी में रखा पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उत्सव राम की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि मदन राम और उत्सव राम के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक स्वागतयोग्य कदम: सरयू राय !
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने यूजीसी विनियम पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक को स्वागत योग्य कदम...












