रातू : राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के कृषक उच्च विद्यालय के तीन विद्यार्थियों को अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें डंडे से पीटा तथा प्रताड़ित किया। जिसके बाद एक छात्रा ने परेशान होकर आत्महत्या तक करने की कोशिश की। दसवीं की छात्रा साक्षी कुमारी ने कीटनाशक पी लिया, गंभीर अवस्था में उसे कटहल मोर स्थित रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही दसवीं की छात्रा हर्षिता कुमारी वह कक्षा 6 की छात्रा रिया कुमारी को स्कूल नहीं आने पर उनके साथ मारपीट की गई। इन बच्चियों को सीएचसी रातू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों का आरोप :
स्कूल के सचिव अशोक महतो प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी शिक्षक निरंजन महत्व शिक्षिका श्वेता तिर्की ने इन तीनों से अनुपस्थित होने का कारण पूछा और इसके बाद उनकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसमें 16 वर्ष की साक्षी कुमारी, 15 वर्षीय असिता कुमारी और 11 रिया कुमारी की है। इनके हाथ, पैर तथा बांह में पिटाई के निशान मिले हैं । छात्राओं के परिजनों ने स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
विद्यालय का क्या कहना है :
विद्यालय के सचिव अशोक महत्व ने कहा किसी भी बच्चों के साथ मारपीट नहीं की गई है वे तीनों अनुपस्थित थे और दोपहर में वह स्कूल पहुंचे उनसे अनुपस्थित होने का कारण पूछा गया तथा उनके अभिभावकों को बुलवाया गया और उन्हें उनके साथ भेज दिया गया था । अब साक्षी कुमारी ने कीटनाशक क्यों पी और साक्षी और असिता के शरीर में जख्म के निशान कहां से आए उन्हें नहीं पता।
पुलिस अब भी मामले की जांच में जुटी हुई है।