झारखण्ड : साहिबगंज में एक हज़ार करोड़ों के अवैध खनन घोटाले मामले में सीबीआई की सात सदस्य टीम, ईडी के गवाह व नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा सहित शहर के कई नामचीन व्यवसाय व अफसरों से कई मामलों में पुछताछ कर सकती है l विजय हांसदा का नाम गवाह के रूप में आने से केस में एक नया मोड़ सामने आया है l इससे पहले हुए पुछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में उनसे सफ़ेद पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए थे जबकि रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने शपथ पत्र के माध्यम से अपनी बात रखी थी, जिनका प्रमाण वकील द्वारा दिया गया था।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...