लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे सीओ पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है।
इस हमले में सीओ की सरकारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि वे बाल-बाल बचे, मिली जानकारी के अनुसार, सीओ पंकज कुमार भगत को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरकी-सेन्हा पथ पर नूरी सराय पुल के पास अवैध डंपिंग यार्ड से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है।
सूचना की सत्यता जांचने और कार्रवाई करने के लिए जब सीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने विरोध शुरू कर दिया।
करीब 10 अज्ञात महिला-पुरुषों ने उन पर हमला बोल दिया। भीड़ ने लाठी-डंडों और बेलचा से अधिकारी और उनकी टीम के साथ मारपीट की हमलावरों ने ईंट-पत्थर से सरकारी वाहन के शीशे तोड़ दिए, इतना ही नहीं आरोपियों ने अधिकारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
JPSC ने सिविल सर्विसेज़ का निकाला विज्ञापन !
रांची :झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान...











