राँची : सीबीआई ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए सीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया है।
कोलियरी के जगदीश प्रसाद नाम के कर्मचारी ने सीबीआई को लिखित शिकायत की थी। इसमें सेफ्टी ऑफ़िसर पर यह आरोप लगाया गया था कि वह जगदीश को उस पर लगे आरोपों से मुक्त करने के लिए घूस मांग रहा है। सीबीआई ने शिकायत की जांच की और सही पाया।