साहिबगंज : तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबारी हुई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। ड्राइवर घायल होने के बावजूद अपनी सोच पर दिखाते हुए घायल अवस्था में ही सीधे राजमहल थाना पहुंचा जहां से राजमहल थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिन दहाड़े बमबाजी :
साहिबगंज में दोपहर के समय बाहर निकाला था ।जहां अचानक बस कर लिया के समीर दो-तीन बाइक सवार जिसमें चार-पांच हमलावरों ने उन पर बमबारी शुरू कर दी सभी हथियार भी लहरा रहे।
अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया bharti
साहिबगंज तालझारी थाना क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा की गई बमबाजी में कन्हैया स्थान निवासी सुदेश मंडल सहित पांच लोग घायल हुए सुदेश ने अपने बयान बताया की दोपहर में अचानक जब वह घर से बाहर थे दो-तीन बाइक पर समाचार जी शुरू करती घटना के बाद ड्राइवर ने अपनी समझ के साथ गाड़ी को लेकर मान के प्रयास किया तथा सीधे राजमहल थाना पहुंचा। कुछ दूर तक उन लोगों ने उनका पीछा भी किया।
प्राथमिक उपचार के बाद रेफर :
घायल सुरेश मंडल ड्राइवर सुभाष पासवान को प्राथमिक उपचार कर इलाज किया जा रहा है। दोनों लोगों का इलाज निजी संस्थानों में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।