लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भड़गांव के समीप देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार बताया जाता है की ट्रक संख्या बी आर 14 जी 9435 बॉक्साइड ट्रक को चालक भड़गांव के समीप रास्ता किनारे खड़ा किया था। वही अरु निवासी जमीर अंसारी पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो साप्ताहिक बाजार से ऑटो में सवारी लेकर लौट रहा था। जो खड़ा बॉक्साइड ट्रक में टकरा गया।
जिसे ऑटो सवार कोराम्बे निवासी स्व.नसरुद्दीन अंसारी का 48 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी की मृत्यु हो गई। तथा टेम्पू चालक अरु निवासी जमीर अंसारी और जोगना निवासी अनिता देवी घायल हो गये। वही घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि देर शाम भड़गांव के समीप बॉकसाइड ट्रक और टेम्पू के बीच टक्कर हो गया था। जिसमे एक व्यक्ति की मृतु हो गई। और एक महिला तथा ऑटो चालक घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेज पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई है।
एक आईपीएस अधिकारी के द्वारा व्हिस्ल ब्लोअर एक्ट के तहत लगाए गए भ्रष्टाचार – प्रतुल शाहदेव !
रांची :भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा व्हिस्ल ब्लोअर एक्ट के...