रातू : थाना क्षेत्र के चट्टी डेली मार्केट स्थित अनुज्ञप्ति प्रदत्त कंपोजिट सरकारी शराब की दुकान में शनिवार की शाम उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। दुकान के कर्मचारी सुखदेव नगर आर्यपुरी निवासी अभय कुमार सिंह पिता बृजमोहन सिंह और सिल्ली सोसो के विपुल कुमार साहू पिता त्रिलोचन साहू को शराब की बोतल में पानी का मिलावट करते गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र के ग्राहकों से इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। टीम गठित कर दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। जिस समय विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे, दोनों आरोपी बोतल की सील तोड़कर, उसमें पानी मिलाते पकड़े गये. इसकी जांच की जा रही है। श्री कुमार ने अनुज्ञप्तिधारी के खिलाफ कार्रवाई के भी संकेत दिये। रविवार को दोनों आरोपी को जेल भेजा जायेगा। इधर, घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप है।












