रांची : राजधानी में दिन प्रतिदिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। रांची में दो युवकों पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग कर दी। घटना लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसु गांव की है, जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्त थे राजेश तथा संदीप। फायरिंग के दौरान राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संदीप को अस्पताल पहुंचाया।
संदीप का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही लापुंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच पर जुट गई है।