रांची : राजधानी के कई क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान कई अवैध शराब बरामद किए गए हैं। टाटीसिलवे थाना अंतर्गत होराफ में छापामारी के दौरान टाटीसिलवे से एक आरोपी तथा होराफ में चार आरोपियों के विरुद्ध फरार का मामला दर्ज किया गया है। कांके थाना अंतर्गत आइटीबीपी रिंग रोड में छापेमारी के क्रम में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इन गिरफ्तार आरोपियों के बयान पर आइटीबीटी रिंग रोड स्थित साहू होटल में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके साथ ही साहू होटल से गिरफ्तार किए गए आरोपी के बयान पर जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत रोड नंबर 2 बॉस्को नगर में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा जगन्नाथ पर से गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर हटिया ओपी जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत प्रेमनगर सिंह मोर में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
जप्त प्रदर्श :
टाटीसिलवे थाना अंतर्गत क्षेत्र से अवैध जुलाई शराब 600 लीटर तथा जावा महुआ 12000 किलोग्राम, कांके थाना अंतर्गत क्षेत्र से विदेशी शराब 27 लीटर ,साहू होटल में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब 18 लीटर जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब 108 लीटर तथा भारी मात्रा में कर्क ढक्कन खाली बोतल तथा सिंह मोर ने छापेमारी के दौरान जप्त विदेशी शराब 90 लीटर भारी मात्रा में कार्ट ढक्कन खाली बोतल जप्त किए गए।
कुल 6 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा कुल जप्त प्रदर्श – अवैध चुलाई शराब 600 लीटर, जावा महुआ 12000 किलोग्राम, विदेशी शराब 243 लीटर भारी मात्रा में का ढक्कन विदेशी शराब की खाली बोतल जप्त की गई।
छापेमारी दल में पंकज कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद ललित सोरेन अवर निरीक्षक उत्पाद सभी उत्पाद सिपाही एवं गृह रक्षक मौजूद थे।