रांची : न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल का नाम जमीन घोटाले मामले के मुख्य आरोपी के रूप में सामने आने के बाद विष्णु अग्रवाल के अभिवक्ता ने उनकी ओर से ईडी के विशेष न्यायधीश दिनेश राय की अदालत में जमानत याचिका दायर की थी. स्वास्थ्य खराब होने का कारण देकर जमानत याचिका मंजूर करने का अनुरोध किया है. मनी लॉन्ड्रिग नाम प्रत्यक्ष होने के बाद ईडी ने जमीन घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया तथा कई दिनों तक रिमांड पर लेकर पुछताछ की थी. विष्णु अग्रवाल के जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई होगी. ईडी को याचिका में जवाब दाखिल करना है.
पूरा मामला : न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल तथा उनकी पत्नी अनुश्री अग्रवाल के नाम पर चेसायार होम में स्थित एक एकड़ जमीन जिसमें दो डीड के आधार पर जमीन को खरीदा तथा बेचा गया था. इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबूतों के आधार पर जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. कई दिनों तक रिमांड पर रखकर पुछताछ करने के बाद विष्णु अग्रवाल के जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई होगी.
विष्णु अग्रवाल के अलावा कितने लोग : लैंड स्कैम मामले का मुख्य आरोपी न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था, इसके साथ ही अन्य 13 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. रांची की पूर्व डीसी छवि रंजन का भी नाम इस केस में सामने आया इसके अलावा 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ये फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर सेना की जमीन बेचने के मामले में ईडी ने इन सभी को गिरफ्तार किया है और सभी रांची के होटवार जेल में है. जिसमें बड़गाई अंचल उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मो. सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, फैयाज अहमद और प्रदीप बागची है।