रांची : रांची के धुर्वा थाना के बगल में बैंक के पास से ढेड़ लाख की लूट की खबर आ रही है। जिस महिला के साथ लूट हुई है उसका नाम बिंदु देवी बताया जा रहा है। महिला अपने देवर के साथ धुर्वा स्थित एसबीआई बैंक गई थी। उसने अपनी बेटी के एडमिशन के लिए पैसे बैंक से निकाले थे। वह पैसे निकालकर बैंक से बाहर आई थी कि इसी दौरान अपराधी पैसे लूटकर फरार हो गए।
केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की !
रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज मकर संक्राति के अवसर...












