रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बसंतपुर वन क्षेत्र से अवैध कोयला तस्करी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक दिया। पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें 40 टनो कोयला लदा हुआ था। साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
इस मामले की जानकारी रविवार को एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बसंतपुर वन क्षेत्र से कोयला तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार रात को करमटिया मोड के पास जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक (बीआर 01 जीजी 2610) को रोका, जिसमें 40 टन अवैध कोयला लदा था।