हजारीबाग : जिले में बच्चा चोर सक्रिय है,इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब हजारीबाग पुलिस ने पांच बच्चा चोर को गिरफ्तार किया है।
उस बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया, जिसे चोरी किया गया था। चोरों ने बच्चों का सौदा 1 लाख 80 हजार रुपए में किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर बच्चा चोर को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, महेश सोनी चौक के समीप से एक जुलाई को डेढ़ वर्षीय बच्चा लापता हो गया था। परिजनों ने आसपास काफी बच्चे को ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चल सका। इसके बाद परिजनों द्वारा छह जुलाई को थाने में लापता बच्चे का शिकायत दर्ज कराया गया। एसडीपीओ सदर अमित आनंद ने बताया कि अपहरण महज 1.80 लाख रुपये में बच्चे को बेचने के लिए रचा गया था।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक !
रांची : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ट्रांसजेंडरों का राज्यव्यापी सर्वें कराने का...